Government of Uttarakhand vide its order XXIV(6)/2009 dated 11 November 2009 has raised the structure of pay of teachers and equivalent caders in universities and colleges based upon the recommendation UGC.The incumbent Reader & Lectures (Selection Grade) who had completed 3 yrs of service as such on or before 1.1.2006 shall be placed in the pay band of Rs. 37400-67000 with grade pay of 9000 w.e.f. 1.1.2006and shall be re-designated as Associate Professor. Most of the other things related with the revision of pay and change in the nomenclature are contained in the MHRD Letter dated 31 December 2008.
In order to meet the situation arising out of shortage of teachers, the age of superannuation has already been enhanced to 65 years in the central universities. Consequent on upward revision of the age of superannuation was expected from the state government also. But the state government has not given any thing in this regard.
According to MHRD letter Ten per cent of the number of sanctioned post of the Associate Professor shall be that of Professor in UG Colleges and there shall be one post of professor in each department of P.G. colleges. But the order has not touched this issue at all.
In order to attract the talent and to recognize and reward the research work in the institutions of higher learning, incentives in form of increments for persons possessing PH.D./ M.Phil. degree are to be given by universities and colleges . The govt. order has left this issue un-resolved.
The fact is that the order came so late, teaching community is not much enthusiastic about it. Some senior teachers say that sixth pay commission will go in the history for indifference , insensitivity and discrimination against the teachers of higher education- the stream which is considered as mother of all education. It is irony that teachers who are considered as GOD were forced to'' beg'' before the government in the land which is abode of GOD.
Friday, November 13, 2009
Wednesday, November 11, 2009
Revised Pay Scale to G.B. Pant University Teachers in Uttarakhand, UGC revised scale to University and college teachers,G.O. Released by Finance Dept.
देहरादून। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के शिक्षकों व समान संवर्ग की बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार ने एक जनवरी-06 से छठे वेतनमान के रूप में यूजीसी का पुनरीक्षित वेतन उनकी झोली में डाला है।
विवि में छठे वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर कार्मिकों ने आंदोलन छेड़ा था। इसके बाद सरकार ने उन्हें नया वेतनमान देने पर सहमति दी थी। राज्य के नौवें स्थापना दिवस के मौके पर विवि के शिक्षकों व समान संवर्ग को राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों के आधार पर नया वेतन देने का शासनादेश जारी किया गया है। नया वेतन बैंड व ग्रेड वेतन क्रमश: असिस्टेंट प्रोफेसर को 15600-39100 व 6000, असिस्टेंट प्रोफेसर वरिष्ठ वेतनमान को 15600-39100 व 7000, असिस्टेंट प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर को 37400-67000 व 9000, प्रोफेसर व समकक्ष संवर्ग को 37400-67000 व 10000, प्रसार शिक्षा, शोध के निदेशक व अधिष्ठाता व पुस्तकालयाध्यक्ष को 37400-10000, उप पुस्तकालयाध्यक्ष को 37400-67000 व 9000, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष वरिष्ठ वेतनमान को 15600-39100 व 7000, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक शिक्षा सहायक निदेशक को 15600-39100 व 6000 व शारीरिक शिक्षा सह निदेशक को 37400-67000 व 9000 मिलेगा। स्वीकृत वेतन बैंड में देय वेतन व एकेडमिक ग्रेडपे के तीन फीसदी की धनराशि वार्षिक वेतन वृद्धि के रूप में देय होगी। यह नान कंपाउडेबल होगा।
शिक्षकों व समान संवर्गो को वेतन, रिसर्च प्रमोशन ग्रांट, अन्य भत्ते व स्टडी लीव सरकारी कर्मियों के समान मिलेंगे। शिक्षकों की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष होगी। एक जनवरी, 2006 से 31 मार्च, 2009 तक एरियर का भुगतान तीन साल में समानुपातिक आधार पर क्रमश: 40, 30 व 30 फीसदी मिलेगा। अंशदान पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के अंशदान की राशि काटकर उनके अंशदान खाते व शेष कार्मिकों का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा।
विवि में छठे वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर कार्मिकों ने आंदोलन छेड़ा था। इसके बाद सरकार ने उन्हें नया वेतनमान देने पर सहमति दी थी। राज्य के नौवें स्थापना दिवस के मौके पर विवि के शिक्षकों व समान संवर्ग को राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों के आधार पर नया वेतन देने का शासनादेश जारी किया गया है। नया वेतन बैंड व ग्रेड वेतन क्रमश: असिस्टेंट प्रोफेसर को 15600-39100 व 6000, असिस्टेंट प्रोफेसर वरिष्ठ वेतनमान को 15600-39100 व 7000, असिस्टेंट प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर को 37400-67000 व 9000, प्रोफेसर व समकक्ष संवर्ग को 37400-67000 व 10000, प्रसार शिक्षा, शोध के निदेशक व अधिष्ठाता व पुस्तकालयाध्यक्ष को 37400-10000, उप पुस्तकालयाध्यक्ष को 37400-67000 व 9000, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष वरिष्ठ वेतनमान को 15600-39100 व 7000, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक शिक्षा सहायक निदेशक को 15600-39100 व 6000 व शारीरिक शिक्षा सह निदेशक को 37400-67000 व 9000 मिलेगा। स्वीकृत वेतन बैंड में देय वेतन व एकेडमिक ग्रेडपे के तीन फीसदी की धनराशि वार्षिक वेतन वृद्धि के रूप में देय होगी। यह नान कंपाउडेबल होगा।
शिक्षकों व समान संवर्गो को वेतन, रिसर्च प्रमोशन ग्रांट, अन्य भत्ते व स्टडी लीव सरकारी कर्मियों के समान मिलेंगे। शिक्षकों की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष होगी। एक जनवरी, 2006 से 31 मार्च, 2009 तक एरियर का भुगतान तीन साल में समानुपातिक आधार पर क्रमश: 40, 30 व 30 फीसदी मिलेगा। अंशदान पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के अंशदान की राशि काटकर उनके अंशदान खाते व शेष कार्मिकों का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)