देहरादून। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के शिक्षकों व समान संवर्ग की बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार ने एक जनवरी-06 से छठे वेतनमान के रूप में यूजीसी का पुनरीक्षित वेतन उनकी झोली में डाला है।
विवि में छठे वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर कार्मिकों ने आंदोलन छेड़ा था। इसके बाद सरकार ने उन्हें नया वेतनमान देने पर सहमति दी थी। राज्य के नौवें स्थापना दिवस के मौके पर विवि के शिक्षकों व समान संवर्ग को राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों के आधार पर नया वेतन देने का शासनादेश जारी किया गया है। नया वेतन बैंड व ग्रेड वेतन क्रमश: असिस्टेंट प्रोफेसर को 15600-39100 व 6000, असिस्टेंट प्रोफेसर वरिष्ठ वेतनमान को 15600-39100 व 7000, असिस्टेंट प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर को 37400-67000 व 9000, प्रोफेसर व समकक्ष संवर्ग को 37400-67000 व 10000, प्रसार शिक्षा, शोध के निदेशक व अधिष्ठाता व पुस्तकालयाध्यक्ष को 37400-10000, उप पुस्तकालयाध्यक्ष को 37400-67000 व 9000, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष वरिष्ठ वेतनमान को 15600-39100 व 7000, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक शिक्षा सहायक निदेशक को 15600-39100 व 6000 व शारीरिक शिक्षा सह निदेशक को 37400-67000 व 9000 मिलेगा। स्वीकृत वेतन बैंड में देय वेतन व एकेडमिक ग्रेडपे के तीन फीसदी की धनराशि वार्षिक वेतन वृद्धि के रूप में देय होगी। यह नान कंपाउडेबल होगा।
शिक्षकों व समान संवर्गो को वेतन, रिसर्च प्रमोशन ग्रांट, अन्य भत्ते व स्टडी लीव सरकारी कर्मियों के समान मिलेंगे। शिक्षकों की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष होगी। एक जनवरी, 2006 से 31 मार्च, 2009 तक एरियर का भुगतान तीन साल में समानुपातिक आधार पर क्रमश: 40, 30 व 30 फीसदी मिलेगा। अंशदान पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के अंशदान की राशि काटकर उनके अंशदान खाते व शेष कार्मिकों का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment