Monday, September 14, 2009

उच्च शिक्षा में छठा वेतनमान जल्द

देहरादून। उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुगटा) ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि उच्च शिक्षा महकमे में जल्द छठा वेतनमान लागू होगा। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इस बाबत जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा।

फुगटा अध्यक्ष डा. यतीश वशिष्ठ ने बताया कि छठे वेतनमान के लिए शासन स्तर पर कवायद पूरी हो चुकी है। इसकी औपचारिक घोषणा शेष है। उन्होंने सरकार से उच्च शिक्षा निदेशक पद के साथ प्राचार्यो के रिक्त पदों पर डीपीसी कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे महाविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल सुधरेगा। उन्होंने कहा कि एडुसैट की मदद से सूबे में टेली एजुकेशन नैटवर्क की जल्द स्थापना की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि संगठन की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में अंशकालिक व तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण और तबादला नीति तैयार करने पर सहमति बनी है। उच्च शिक्षा की दशा व दिशा पर मंथन के लिए फुगटा आगामी नवंबर के पहले हफ्ते में महाधिवेशन आयोजित करेगा।

No comments: